बच्चों के टीबी निदान एवं उपचार को दिया प्रशिक्षण  

  • सहारनपुर में मेडिकल कालेज में आयोजित प्रशिक्षण में जानकारी देते विशेषज्ञ चिकित्सक।

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के सपने को साकार करने के उद्देश्य से विभाग की सहयोगी संस्था वल्र्ड हैल्थ पार्टनर संस्था द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज पिलखनी सहारनपुर में बच्चों को होने वाली टीबी के निदान एवं उपचार से सम्भधित सरकार द्वारा शुरू किये गये पीडिय़ट्रिक टीबी प्रोग्राम का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया संबंधित प्रशिक्षण जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सर्वेश कुमार सिंह एवं मेडिकल कालेज की वरिष्ठ चिकित्सक डा. पूजा शर्मा द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण मे मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों के चिकित्स्कों ने प्रशिक्षण लिया प्रशिक्षण को सुचारु रुप से चलाने में संस्था की प्रदेश प्रतिनिधि मुक्ता शर्मा, मंडल प्रतिनिधि गरिमा, जिला प्रतिनिधि साहिल के अलावा टीबी विभाग के पी पी एम कोरडीनेटर प्रवेन्द्र यादव, वरिष्ठ क्षय रोग लैब सुपरवाइजर एम. पी. सिंह चावला का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षण लेने वाले चिकित्स्कों में डा सुशील, डा वासिल, डा बीरेंद्र, डा मानवेन्द्र, डा हिमांशु, डा आशा,डा अनिल, डा अभिलाषा, डा अशोक आदि चिकित्सको ने प्रशिक्षण लिया।


विडियों समाचार