नींबू पानी दिया और नीचे जलते हुए…यूपी महिला आयोग को निक्की के परिजनों ने बताया घटना का ‘सच’

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोक कर रख दिया है, अब इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मीनाक्षी भराला निक्की भाटी के परिवार से मिलने उनके घर पर पहुंची. मीनाक्षी भराला ने इस हत्याकांड को लेकर मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है.
मीडिया से बातचीत में मीनाक्षी भराला ने कहा, निक्की के परिवार के लोगों से बातचीत हुई है, उन्होंने जल्द से जल्द इंसाफ की मांग की है. मीनाक्षी भराला से बातचीत में निक्की की बहन कंचन ने कहा कि, समाज के डर से उसने 20 तारीख को मारपीट की घटना की पुलिस से शिकायत नहीं की थी.
‘अब कोई और निक्की न हो’
निक्की की बहन कंचन ने महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला से रोते हुए कहा कि, ‘अब कोई और निक्की न हो.’ मीनाक्षी भराला ने कहा कि, अब इस समाज में, देश में और प्रदेश में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों इस पर हमें ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है.
‘घटना वाले दिन सब कुछ था समान्य’
निक्की की बहन कंचन ने महिला आयोग की सदस्य से यह भी कहा कि, “घटना वाले दिन सब कुछ समान्य था, कंचन की तबीयत खराब होने की वजह से निक्की ने उसे नींबू पानी दिया था. इसके बाद निक्की ने अपने बच्चे का होमवर्क कराया और इसके बाद वह कपड़े प्रेस करने के लिए ऊपर गई. इसके बाद वह जलते हुए नीचे आई है.” मीनाक्षी भराला से कंचन ने यह भी कहा कि, निक्की को उसके पति विपिन ने आग लगाई थी.
जांच पूरी होने के बाद दाखिल होगी चार्जशीट
राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ मीनाक्षी भराला ने कहा, इस मामले को लेकर कमिश्नर से बातचीत हुई है, तीन-चार दिनों में इस केस की जांच पूरी हो जाएगी. इसके बाद इस मामले में चार्जशीट दाखिल हो जाएगी. इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर मीनाक्षी भराला ने कहा, इनका इंस्टाग्राम पर ऐसी कोई खराब रील नहीं थी, सिर्फ मेकओवर की रील ही थीं. इसमें आपत्तिजनक नहीं था.
निक्की के पति विपिन के अफेयर को लेकर महिला आयोग की सदस्य डॉ मीनाक्षी भराला ने कहा, अगर निक्की और कंचन को इस बारे में पता था तो समाज को साइड रखते हुए अपने घर वापस आ जाना चाहिये था.
