गौतम चौधरी बने आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष

- सहारनपुर में आजाद समाज पार्टी के कार्यक्रम को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर [24CN]। आजाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी राकेश मौर्य ने कहा कि आजाद समाज पार्टी ही बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर व मान्यवर कांशीराम की विचारधारा बहुजन हिताय- बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया। राकेश मौर्य आज यहां आजाद समाज पार्टी कांशीराम के मंडल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी सुनील कुमार चित्तौड़ ने कर्णवीर को मंडल कोषाध्यक्ष तथा गौतम प्रधान को सहारनपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसे निभाते हुए पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का काम करें।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गौतम प्रधान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद व प्रदेशाध्यक्ष सुनील चित्तौड़ ने उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाने का काम करेंगे तथा शोषित व दबे-कुचले वर्ग की आवाज को बुलंद कर बहुजन समाज के महापुरूषों के सपनों को साकार करने का काम करेंगे। इस दौरान मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विजय कुमार, शिवम खेवडिय़ा, उमेश कुमार, भीम आर्मी के नगराध्यक्ष विक्की मातागढ़, जिला महासचिव दीपक कोरी समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।