‘गौरव गोगई की पत्नी का पाकिस्तानी सेना से रिश्ता…’, असम के सीएम हिमंत सरमा ने कांग्रेस सांसद पर लगाए गंभीर आरोप

हिमंत विस्वा सरमा ने क्या कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, “वो पाकिस्तान में काम करती हैं और फिर दिल्ली स्थित एक NGO में काम करने आ जाती हैं। इसके बावजूद उनकी सैलरी पाकिस्तान से आती है।
15 दिन के लिए पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई
हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि गौरव गोगोई खुद निजी तौर पर पाकिस्तान गए और वहां 15 दिन बिताकर लौटे थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी गईं थीं, लेकिन वो 7 दिन बाद ही वापस आ गईं थीं। हालांकि, गोगोई अगले 7 दिन तक पाकिस्तान में ही रहे। उन्हें इसका जवाब देना चाहिए वो पाकिस्तान में क्या कर रहे थे?
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा-
वाघा-अटारी बॉर्डर से गए
असम के मुख्यमंत्री के अनुसार स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और उसके भारतीय पेरेंट्स के बीच लिंक ढूंढ रही है। हमारे पास सबूत है कि गौरव गोगोई वाघा-अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान गए थे।
पासपोर्ट खो गया
हिमंत विस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर निशाना साधते हुए कहा कि इजराइल यात्रा के दौरान उन्होंने दावा किया था कि उनका पासपोर्ट खो गया है, जिससे हम और सबूत नहीं जुटा सके। पाकिस्तान से वापस आने के बाद गौरव गोगोई 90 नौजवानों को पाकिस्तानी दूतावास में ले गए थे। उनमें से कई लोगों को पता ही नहीं था कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है?
PMO को देंगे सबूत
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “अगर एक बार सबूत हमारे हाथ लग गया तो हम उसे प्रधानमंत्री कार्यालय में पेश करेंगे। फिर केंद्रीय जांच एजेंसियां इसकी जांच करेंगी। असम सरकार के पास इस मामले में ज्यादा हस्तक्षेप करने की पावर नहीं है।