गौरव भाटिया टीवी डिबेट वाले अपने वायरल VIDEO और आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पहुंचे दिल्ली HC, की ये मांग

गौरव भाटिया टीवी डिबेट वाले अपने वायरल VIDEO और आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पहुंचे दिल्ली HC, की ये मांग

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और वकील गौरव भाटिया ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने एक वीडियो और उस पर बने आपत्तिजनक पोस्ट के चलते दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। भाटिया का कहना है कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया का एक टीवी डिबेट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में वे घर से लॉगइन करते दिखे थे और उन्होंने कुर्ते के नीचे शॉर्ट्स पहना था। लेकिन उस वक्त कैमरा एंगल ऐसा आया कि सोशल मीडिया पर गौरव का मजाक बनने लगा और तंज के साथ कई आपत्तिजनक पोस्ट डाले गए।

गौरव भाटिया का कहना है कि ये पोस्ट उनकी इज्जत पर चोट कर रहे हैं। कुछ पोस्ट में तो गाली-गलौच और निजी अंगों पर कमेंट तक किए गए। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की है कि ऐसे सारे पोस्ट तुरंत हटाए जाएं।

सुनवाई के दौरान जस्टिस अमित बंसल ने क्या कहा?

सुनवाई के दौरान जस्टिस अमित बंसल ने साफ कहा, “जिन पोस्ट्स में आपत्तिजनक बातें हैं, उन्हें हटाने का आदेश दिया जाएगा। लेकिन जो पोस्ट सिर्फ व्यंग्य या मजाक के तौर पर हैं, उन्हें नहीं हटाया जाएगा। गुरुवार को दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले में आदेश पारित करेगा।”

अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं गौरव

गौरव भाटिया बीजेपी नेता और वकील हैं और अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। वह टीवी डिबेट्स में बीजेपी का पक्ष मजबूती से रखते हैं विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधते हैं। वह राहुल गांधी और अखिलेश यादव के खिलाफ तमाम ऐसे बयान दे चुके हैं, जो काफी चर्चा में रहे।

उन्होंने राहुल गांधी के लिए कहा था कि वह मोहब्बत की दुकान नहीं,  झूठ की दुकान चला रहे हैं। गौरव ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा था, “हर जगह अराजकता फैलाता हूं, तभी तो राहुल कहलाता हूं।”

अखिलेश यादव को लेकर गौरव भाटिया ने कहा था कि अखिलेश सबसे खराब सीएम रहे हैं। बता दें कि गौरव भाटिया बीजेपी से पहले सपा में थे और वहां वह सपा का पक्ष मजबूती से रखते थे।