Gauahar Khan And Zaid Darbar Honeymoon: बेहद आलिशान होटल में हनीमून एंजॉय कर रहे हैं गौहर-जैद, सामने आया वीडियो
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ फेम गौहर खान ने दिसम्बर 2020 में यूट्यूबर जैद दरबार के साथ शादी की है। दोनों की शादी लंबे समय तक चर्चा में बनी हुई थी। गौहर और जैद की वेडिंग और प्री-वेडिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया सुर्खियों में रहीं थीं। वहीं अब दोनों शादी के बाद अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ उदयपुर में हनीमून मना रहे हैं। इस दौरान की कई सारी तस्वीरें सामने आईं हैं। जिसमें दोनों के कई खूबसूरत पलों को देखा जा सकता है।
गौहर खान और जैद दरबार उदयपुर में हनीमून मना रहे हैं। वहीं हाल ही में गौहर में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने पति संग हनीमून हॉलिडे पर जाने की खुशी जाहिर की है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा था, ‘जब मैं यात्रा करती हूं, तो यह मुझे बहुत खुशी देता है … हब्बी के साथ यह मेरी पहली छुट्टी है…।’ वहीं जैद दरबार ने भी सोशल मीडिया पर गौहर के साथ इस हनीमून ट्रिप की कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ कुछ वीडियोज़ भी शेयर किए हैं। इसके शेयर करते हुए जैद ने लिखा, ‘फाइनली हमारा समय आ गया।’ यही नहीं जैद दरबार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उदयपुर का मजा लेते दिख रहे हैं दोनों।
गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फेमस वेब सीरीज ‘तांडव’ में नजर आईं हैं। इस वेब सीरीज में वह अहम भूमिका में हैं। वहीं गौहर के रोल को काफी पसंद किया गया है साथ ही उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी हो रही है। वहीं इस सीरीज में गौहर खान के साथ सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, जीशान अय्यूब, कृतिका कामरा और सुनिल ग्रोवर ने भी मुख्य भूमिका में हैं।