दिवाली के दिन दिल्ली बनी गैस चेंबर, सांस लेना मुश्किल, AQI 400 के पार पहुंचा

दिल्ली: राजधानी दिल्ली की हवा दीवाली के दिन बेहद प्रदूषित हो चुकी है। यहां सांस लेना भी मुश्किल है। एयर क्वालिटी इंडेक्स कहीं कहीं तो 400 के पार पहुंच चुका है। सुबह तक की जानकारी के मुतबिक दिल्ली का ओवरऑल AQI 333 है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी CAQM ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान( GRAP 2) की पाबंदियां दिल्ली में लागू कर दी है।
- अक्षरधाम मंदिर – 411
- लोधी रोड-312
- नॉर्थ कैंपस, डीयू-326
- सीआरआरआई मथुरा रोड-355
- पूसा-371
- आईजीआई एयरपोर्ट (टी3)-295
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम-349
- नेहरू नगर-378
- द्वारका-सेक्टर 8-356
- पटपड़गंज-361
- डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज-351
- अलीपुर-319
- शादीपुर-304
- एनएसआईटी द्वारका-347
- आईटी-344
- सिरीफोर्ट-356
- मंदिर मार्ग-338
- आर के पुरम-369
- पंजाबी बाग-372
- आया नगर-301
GRAP 2 के तहत क्या प्रतिबंध होते हैं?
GRAP के स्टेज-2 में होटलों, रेस्टोरेंट और खुले भोजनालयों में तंदूर सहित कोयले और लकड़ी के उपयोग पर प्रतिबंध शामिल है। इसमें आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, डीजल जनरेटर सेट के उपयोग पर भी प्रतिबंध शामिल है। GRAP 2 के तहत प्रतिबंधों में चरण-1 के तहत लगाए गए प्रतिबंध भी शामिल हैं।
GRAP-2 के तहत, नागरिक इन नियमों का पालन करें-
सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें और निजी वाहनों का उपयोग कम से कम करें। कम भीड़भाड़ वाले रास्ते चुनें, भले ही वे लंबे हों।
वाहनों में एयर फिल्टर नियमित रूप से बदलें।
अक्टूबर और जनवरी के बीच धूल पैदा करने वाली निर्माण गतिविधियों से बचें।
खुले में कचरा या बायोमास जलाने से बचें।
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। आईएमडी ने सोमवार सुबह धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।