गांगुली की आईपीएल में वापसी, दिल्ली ने चला मास्टर स्ट्रोक

गांगुली की आईपीएल में वापसी, दिल्ली ने चला मास्टर स्ट्रोक

नई दिल्ली: आईपीएल के शुरू होने से पहले ही सभी टीमें अपनी प्लानिंग पर काम कर रही हैं. कुछ टीमें ऐसी हैं जो उम्मींद के अनुसार फैसले ले रही हैं. और वहीं कुछ टीमों ने अपने फैसलों से सभी को हैरान कर दे रही हैं. हैरान कर देने वाले फैसलों की बात करें तो उसमें दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मार ली है. दिल्ली ने अपने साथ सौरव गांगुली को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर जोड़ लिया है. इसे एक्सपर्ट आईपीएल के लिए मास्टर प्लान कह रहे हैं. दिल्ली की टीम अभी तक आईपीएल एक बार भी नहीं जीती है. ऐसे में आईपीएल 2023 से उसकी काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. देखने वाली बात होती है कि दिल्ली कैपिटल्स अपने फैसले का किस तरीके से उपयोग करती है.

सौरव गांगुली की बात करें तो गांगुली का आईपीएल में इतिहास काफी अच्छा रहा है. उनकी कप्तानी में ही कोलकाता की टीम ने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं. गांगुली के पास ना सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर बल्कि कप्तान के तौर पर भी काफी ज्यादा अनुभव है. ऐसे में गांगुली दिल्ली की टीम के लिए काफी ज्यादा अहम साबित हो सकते हैं. डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की बात करें तो गांगुली टीम के लिए प्लानिंग बनाते हुए नजर आने वाले हैं. पंत के तौर पर टीम को बड़ा झटका लग चुका है. गांगुली टीम को कैसे इस बड़े संकट से निकालते हैं, ये देखने वाली बात होती है.

दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नोकिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रूसो.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर) रिली रोसो, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मिचेल मार्श, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, एनरिक नॉर्किया.

Jamia Tibbia