गंगोह पुलिस ने पांच वारंटी आरोपी पकड़े

गंगोह पुलिस ने पांच वारंटी आरोपी पकड़े
  • सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा दबोचे गए वारंटी आरोपी।

गंगोह। कोतवाली पुलिस ने पांच वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगोह कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक देवेश कुमार, उपनिरीक्षक विरेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक केरन सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पांच वारंटी आरोपियों भूरा उर्फ आबिद पुत्र लियाकत निवासी ग्राम शाहपुर, भोपाल सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम खालिदापुर, बिल्लू पुत्र अरशद व दिल्लू पुत्र मकसूद निवासीगण ग्राम बुड्ढाखेडा व दानिश पुत्र मुस्तफा निवासी मौहल्ला गुलाम औलिया कस्बा व थाना गंगोह को उनके मकानों से दबोच लिया।

थाना प्रभारी के अनुसार दबोचे गए आरोपी अलग-अलग मामलों में न्यायालय से वारंटी थे। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।