गंगोह: पुलिस ने हत्थे चढ़े चार शातिर चोर, चोरी के पांच वाहन बरामद

गंगोह: पुलिस ने हत्थे चढ़े चार शातिर चोर, चोरी के पांच वाहन बरामद
सहारनपुर में गंगोह पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी व बरामद वाहन

गंगोह। गंगोह कोतवाली पुलिस ने 04 शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की पांच बाईके बरामद कर ली। पुलिस ने सभी आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

गंगोह कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि विगत् 30 मई को वादी संजय पुत्र राम स्वरुप निवासी आरके पुरम सैक्टर 32, जिला करनाल हरियाणा की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा वादी की बाईक संख्या एचआर 05एडब्लू 5988 चोरी कर ले जाने के संबंध में गंगोह कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक संदीप सिंह व जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नकुड़ रोड स्थित पशु पैठ चौराहे के पास से चार शातिर चोरो रोहित उर्फ छोटू पुत्र बुच्चा, आजम उर्फ वारिश उर्फ निजू पुत्र अय्यूब व शकील पुत्र वकील निवासीगण ग्राम मैनपुरा थाना गंगोह व शावेज पुत्र जाकिर निवासी अवदान नगर थाना झिझांना जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाईक व उनकी निशानदेही पर तीतरो रोड स्थित कमेला के पीछे खेत से 3 चोरी की बाईक बरामद कर ली। थाना प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


विडियों समाचार