गंगोह- मंगलवार देर रात कोतवाली के नजदीक एक दुकान में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में दो लोग झुलस गए

गंगोह में सहारनपुर बस स्टैंड स्थित एक दुकान में जलती आग
गंगोह [24CN] : सहारनपुर बस स्टैड़ के पास बड़े मदरसे की दुकानों में रिजवान पुत्र यूसुफ की जूस, शीतल पेय आदि की दुकान है। मंगलवार को आधी रात के करीब दुकान से धुंआ निकलता दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने जब वहां से धुंआ निकलता देखा तो इसकी जानकारी रिजवान को दी। पता लगते ही दुकान स्वामी वहां पहुंच गया। कोतवाली नजदीक होने के कारण पुलिस भी मौके पर जानकारी मिलते ही पहुंच गई। दुकान का शटर खुलते ही आग एकदम तेजी से भडक गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई तब तक लोग स्वयं ही आग बुझाने का प्रयास करते रहे और इसी प्रयास में मोहल्ला मोहम्मद गौरी निवासी इकराम व अजीम भी झुलस गए।
दोनों को सीएचसी ले जाया गया जहां से उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। बड़ी मुश्किल से जूस को इस दुकान में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। शतल पेय की बोतलों के आग पकडने के कारण आग देर से बुझ सकी। आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।