प्रह्लादगढ़ी में गंगाजल पानी की सुविधा की शुरुआत

प्रह्लादगढ़ी में गंगाजल पानी की सुविधा की शुरुआत

गाजियाबाद [24CN] वार्ड -36 प्रह्लादगढ़ी में कई वर्षों के उपरांत माता वाली गली, केनरा बैंक वाली गली और गली नंबर–2 में गंगाजल पानी की व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही गली नंबर–3 में पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। पानी का शुभारंभ करने हेतु अरविंद चौधरी चिन्टू निगम पार्षद समेत डॉक्टर प्रवीण, रमेंद्र, धरमपाल सिंह, तुलसी जी, मामचंद जी, हरवंशा जी उपस्थित रहें। जिसके बाद नगरवासियों ने निगम पार्षद श्री अरविंद चौधरी चिन्टू जी का धन्यवाद प्रकट किया। गंगाजल पानी की सुविधा से 70 प्रतिशत नगरवासियों को पानी का लाभ प्राप्त हुआ, वहीं अति शीघ्र पूरे नगर में गंगाजल पानी पहुंचाने हेतु पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। अरविन्द चौधरी चिन्टू निगम पार्षद के कार्यकाल में यह सुविधा उपलब्ध हो पाई है, लोगों तक गंगाजल पानी पहुंचाने का कार्य जमीनी स्तर पर होता नज़र आ रहा है।


विडियों समाचार