नकली सोने के सिक्के देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नकली सोने के सिक्के देकर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
सहारनपुर में ठगी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी व पुलिस द्वारा दबोचे गये शातिर ठग
आठ आरोपियों को दबोचकर भेजा जेल
सहारनपुर। थाना जनकपुरी व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम ने लोगो के साथ धोखाधडी कर नकली सोने के सिक्को को असली बताकर बेचकर ठगी करने वाले गिरोह के 08 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली सिक्के, मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि विगत् सात जुलाई को वादी संजय सैनी पुत्र रतन सैनी निवासी मौ.हीरालाल मकदूमपुर रोड कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ की तहरीर पर अज्ञात व्यक्तियों नकली सोने के सिक्को को असली बताकर 25 लाख रुपये लेने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर धारा 318 (4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके अलावा विगत् 10 जुलाई को वादी सिराजुद्दीन पुत्र असलम निवासी तुगलपुर कम्हेडा थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर की तहरीर पर भी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नकली सोने के सिक्को को असली बताकर 5 लाख रुपये ले लेने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उन्होने बताया कि आज थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार, स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार, सर्विलांस सेल प्रभारी जावेद, उपनिरीक्षक विवेक वैद्यवान, सुबोध कुमार, ब्रहम सिंह व विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खुर्द गांव के रास्ते से 08 आरोपियों मृत्युंजय पुत्र साधन बाग्दी, सोमनाथ दत्त पुत्र बुद्धदेव दत्त व शेख वैरूल पुत्र अब्दुल सालिक निवासीगण भंवरकुल थाना सैथिया जिला वीरभूम पश्चिम बंगाल, किरन मिद्धा पुत्र औलीउल्ला मिद्धा निवासी ग्राम हथिया थाना लाभपुर जिला वीरभूम पश्चिम बंगाल, शेख रफीकुल ईस्लाम पुत्र शेख मुसत्फा निवासी धोनडांगा थाना लाभपुर जिला वीरभूम पश्चिम बंगाल व इस्माईल शेख उर्फ सागर पुत्र मुकीत शेख निवासी बद्दीनाथपुर थाना बुडवा जिला मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल, सौरभ सैनी पुत्र सुरेश मिस्त्री निवासी इन्द्रा कालोनी पेपर मिल रोड थाना सदर बाजार, राकेश पुत्र नगीना सिंह निवासी हसनपुर चुंगी दिल्ली रोड थाना सदर बाजार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दबोचे गये आरोपियांे के कब्जे से 557 नकली सिक्के, 06 एण्ड्रायड व 01 की-पेड फोन, 91500 रुपये की नकदी, एक वोटर आईडी कार्ड व एक आधार कार्ड, दो अंगूठी बरामद कर लिये। एसपी सिटी श्री मांगलिक ने बताया कि आरोपियों द्वारा ठगी कर अर्जित किए गए 4,50,000 की नगदी उनके बैंक खातों में फ्रीज करा दी। श्री मांगलिक ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपियों ने बताया कि हम लोग षडयन्त्र रचकर लोंगो के साथ धोखाधड़ी करके पहले लोगों को एक सोने का असली सिक्का दे देते है तथा लोगो को सोने के सिक्को को अपनी कोई मजबूरी बताकर सिक्को को सस्ते दाम पर बेचने का लालच देते है तथा नकली सिक्को को असली बताकर बेच देते है।
उन्होंने बताया कि हम एक घटना के बाद अपनी जगह बदल देते है। इसलिए आज तक हमे कोई पकड़ नहीं पाया था। उन्होंने बताया कि हम लोग पिछले कई वर्षों से सहारनपुर निवासी सौरभ एवं राकेश के घर रहते हैं एवं सौरभ व राकेश भी हमारे साथ लोगो से सम्पर्क कराने व सिक्को को बिकवाने के अपराध में शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियांे का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे