गैंग का पर्दाफाश, दिल्ली से चुराते थे लग्जरी कार, पूछताछ में किया खुलासा, ऐसे बेचते थे अच्छे दाम में
दिल्ली से लग्जरी कारों की चोरी कर फर्जी आरसी बनाकर उनको बेचने वाले गैंग का पुलिस ने खुलासा किया है। सहारनपुर में थाना कुतुबशेर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है। आरोपी की निशानदेही पर चार कारें बरामद हुई हैं, जो दिल्ली से चोरी की गई थी।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने सोमवार को माल गोदाम रोड से वाहन चोर को गिरफ्तार किया, जिसने अपना नाम मो. शोएब पुत्र मसूद निवासी आली की चुंगी कोतवाली मंडी बताया। आरोपी की निशानदेही पर मंडी रोड पर एक पार्किंग स्थल से तीन क्रेटा और एक स्वीफ्ट कार बरामद की गई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने दिल्ली निवासी नगमा, सहारनपुर निवासी ताहिर और शाहिद के साथ मिलकर इन कारों को दिल्ली से चोरी किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
इंजन नंबर मिटाकर बनाते थे फर्जी आरसी
एसपी सिटी ने बताया कि मो. शोएब ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली से कारें चोरी करते थे। इसके बाद कारों के इंजन नंबर को खराद के माध्यम से मिटा देते थे और फर्जी नंबर डालकर फर्जी कागजात तैयार कर कारों को बेचते थे। वह काफी समय से अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर कारों की चोरी कर रहा था।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/