मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किया गणेश पूजन

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किया गणेश पूजन
  • सहारनपुर में जय संतोषी माता मंदिर में हवन-पूजन करते श्रद्धालु।

सहारनपुर। जय संतोषी माता मंदिर समिति के तत्वावधान में चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आज गणपति पूजन किया गया। स्थानीय जनकपुरी स्थित जय संतोषी माता मंदिर में 18 फरवरी से चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंदिर परिसर में गणपति पूजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर के पुजारी पं. लक्ष्मी नारायण भट्ट ने बताया कि जय संतोष माता मंदिर समिति के तत्वावधान में चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रतिदिन नियमित रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आचार्य विजय बलोधी, आचार्य वेदप्रकाश जखमोला, आचार्य आशीष कुकरेती, आचार्य अखिलेश कोठियाल, आचार्य रविशंकर भट्ट, आचार्य विनोद रतूड़ी, पं. कन्हैया, पं. आशुतोष भट्ट, यजमान संजय गर्ग, कुशाग्र गर्ग, अखिलेश अग्रवाल, कुंज अग्रवाल, अजय अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।