गागलहेड़ी पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा

- सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर लुटेरे।
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने लूट की घटना का मात्र 14 घंटे में खुलासा करते हुए लूटी गई धनराशि, बैग, बैंक की पासबुक, एक तमंचा मय कारतूस, दो चाकू व घटना में प्रयुक्त टैम्पो बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस वादी मांगेराम सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी हरियाबांस थाना गागलहेड़ी ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि 13 अक्टूबर की शाम घर जाते समय अज्ञात टैम्पो चालक व उसके दो साथियों द्वारा टैम्पो को रास्ते में रोककर उसके हाथ से बैग जिसमें दो हजार रूपए, को-आपरेटिव बैंक की पासबुक छीनकर ले गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
थाना गागलहेड़ी पुलिस ने आज थाना प्रभारी प्रवेश कुमार, उपनिरीक्षक राकेश शर्मा व रामचरन सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त में वांछित तीन शातिर लुटेरों आलम पुत्र जमील निवासी उग्राहू थाना गागलहेड़ी, शावेज पुत्र इमरान निवासी मौहल्ला धनकटी कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी व हारून पुत्र सलीम निवासी नूर मस्जिद कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी को दयाशुगर मिल के सामने हरियाबांस ओवरब्रिज के पास कच्चे रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस 315 बोर, दो नाजायज चाकू, लूटे गए गए रूपयों में 1510 रूपए, एक बैग, बैंक की पासबुक व घटना में प्रयुक्त टैम्पो बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।