गागलहेड़ी पुलिस ने किया चोरी की घटनाओं का खुलासा

- सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोर एवं जानकारी देती सीओ सदर।
सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान एवं नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।
सीओ सदर प्रिया यादव ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना गागलहेड़ी पुलिस ने थाना प्रभारी प्रवेश कुमार व उपनिरीक्षक देवकरण शर्मा के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं में शामिल तीन शातिर चोरों नीरज शर्मा पुत्र कुशलपाल शर्मा निवासी ग्राम खेड़ा पुंडीर थाना फतेहपुर, विजयपाल पुत्र कुलदीप व नाथीराम पुत्र शौराज निवासीगण ग्राम बढेड़ी घोगू थाना फतेहपुर को तिवाया रोड पर खतौली को जाने वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे/निशानदेही पर 2 सोलर प्लेट, दो मोबाइल फोन, 1 जोड़ी पायल, 1 सोने का झुमका, 9 के नौ पैकेट, 11 पैकेट सिगरेट एवं 2195 रूपए की नगदी बरामद कर ली।
सीओ सदर प्रिया यादव ने बताया कि दबोचे गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बरामद मोबाइल, पाजेब व झुमके हम तीनों ने 20 अगस्त की रात्रि में ग्राम सम्भलहेड़ी से चोरी किए थे तथा 7/8 अगस्त की रात्रि में ग्राम पाली के जंगल में बने आरोग्य केंद्र से सौर ऊर्जा के दो पैनल चोरी किए थे तथा 18/19 अगस्त की रात्रि में कस्बा गागलहेड़ी में एक दुकान के गल्ले से कुछ सिक्के व बीड़ी के बंडल चोरी किए थे। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
