आपत्तिजनक पोस्ट से विशेष सम्प्रदाय के लोगों में रोष
रामपुर मनिहारान/सहारनपुर। गैर सम्प्रदाय के व्यक्ति द्वारा फ़ेसबुक पर सम्प्रदाय विशेष को लेकर की गयी आपत्तिजनक पोस्ट से विशेष सम्प्रदाय के लोगों में रोष पैदा हो गया। भारी संख्या में कोतवाली पहुँचे लोगों ने आरोपी के खि़लाफ़ तहरीर देकर कड़ी कानूनी कार्रवाही की माँग की है।
जमीयत उलेमा ए हिन्द के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना शमशीर के नेतृत्व में सम्प्रदाय विशेष के लोग आज कोतवाली में पहुँचे और वहाँ मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड यतेन्द्र सिंह नागर को तहरीर देकर बताया कि मौहल्ला बाज़ार कला निवासी विजय कुमार जैन उर्फ़ मीनू पुत्र स्वर्गीय सुरेन्द्र जैन फेसबुक पर मज़हब ए इस्लाम पर विवादित पोस्ट करता रहता है। विगत 23 नवम्बर को उसने अपनी फ़ेसबुक वाल पर एक पोस्ट की थी। उसके बाद 4 दिसम्बर को दोबारा विजय कुमार ने बेहद आपत्तिजनक पोस्ट की है जिससे मुस्लिम समुदाय में भारी रोष है।
उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश रोरिया से आरोपी विजय कुमार जैन के खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज कर कड़ी क़ानूनी कार्रवाही करने की माँग की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नकुड यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि मामले की जाँच कर आगे की कार्रवाही की जाएगी। इस दौरान मुफ़्ती उमेर, मोहम्मद इमरान, ग़ालिब हबीब, सलीम, मौलाना शोबान, अख्तर, दाऊद, जावेद, समीर, मौलाना कमर हसन, कारी तनवीर, मतलूब, गुलफ़ाम, हाफिज़़ राशिद, मौलाना अब्दुल कादिर, वहसर चौधरी, अतहर,शावेज़ चौधरी, नवाजि़श, आसिफ़, शादाब पंवार, फैसल पंवार, जहाँगीर, हाजी इदरीस,अब्दुल कलाम राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।