LPG गैस से लेकर रेल टिकट बुकिंग तक, आज से बदल गए ये 8 नियम; आपकी जेब पर होगा सीधा असर
नया साल सिर्फ कैलेंडर नहीं बदलता, बल्कि आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई अहम नियम भी बदल देता है। 1 जनवरी 2026 से ऐसे कई फाइनेंशियल, टैक्स, गैस, रेलवे और डिजिटल पेमेंट से जुड़े नियम लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब, सुविधा और प्लानिंग पर पड़ेगा। कहीं राहत मिली है तो कहीं झटका भी लगा है। LPG गैस की कीमतों से लेकर रेल टिकट बुकिंग, पैन-आधार लिंकिंग और क्रेडिट स्कोर तक आज से कुल 8 बड़े बदलाव लागू हो चुके हैं। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि ये नियम क्या हैं और आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
1. LPG गैस की कीमतों में बदलाव
नए साल के पहले ही दिन कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली से पटना तक 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे होटल, ढाबा और छोटे कारोबारियों पर बोझ बढ़ेगा। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
2. PNG गैस हुई सस्ती
दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने घरेलू PNG गैस की कीमतों में 70 पैसे प्रति SCM की कटौती की है। इससे हर महीने गैस बिल में थोड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन परिवारों को जो पूरी तरह पाइप्ड गैस पर निर्भर हैं।
3. रिवाइज्ड ITR फाइल करने का मौका खत्म
अगर आप वित्त वर्ष 2025-26 के लिए रिवाइज्ड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाए, तो अब मौका हाथ से निकल गया है। 31 दिसंबर 2025 इसकी आखिरी तारीख थी। अब गलती सुधारने के लिए आपको अपडेटेड रिटर्न (ITR-U) फाइल करनी होगी, जिसमें एक्स्ट्रा टैक्स और पेनल्टी लग सकती है।
4. क्रेडिट स्कोर अब हर हफ्ते होगा अपडेट
आज से आपका क्रेडिट स्कोर 15 दिन में नहीं, बल्कि हर हफ्ते अपडेट होगा। इसका मतलब है कि EMI समय पर चुकाने या प्रीपेमेंट करने का फायदा जल्दी दिखेगा। वहीं, देरी करने पर नुकसान भी तेजी से नजर आएगा।
5. पैन-आधार लिंकिंग अनिवार्य
1 जनवरी से पैन-आधार लिंकिंग पूरी तरह अनिवार्य हो गई है। जिन्होंने अब तक लिंक नहीं कराया, उनका पैन इनएक्टिव हो जाएगा। ऐसे में न टैक्स फाइल होगा, न बैंकिंग और न ही बड़े वित्तीय लेनदेन।
6. UPI पेमेंट पर सुरक्षा सख्त
डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए UPI ट्रांजैक्शन के नियम सख्त कर दिए गए हैं। व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर SIM वेरिफिकेशन और सिक्योरिटी चेक मजबूत किए गए हैं, जिससे धोखाधड़ी पर लगाम लगेगी।
7. रेल टिकट बुकिंग के नए नियम
रेलवे ने आधार-वेरिफाइड यूजर्स को बड़ी सुविधा दी है। 5 जनवरी से ARP के पहले दिन सुबह 8 से शाम 4 बजे तक केवल आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर्स टिकट बुक कर सकेंगे। 12 जनवरी से यह विंडो रात 12 बजे तक बढ़ जाएगी।
8. 8वें वेतन आयोग की शुरुआत की उम्मीद
हालांकि सरकार ने आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन परंपरा के अनुसार 8वें वेतन आयोग का कार्यकाल 1 जनवरी 2026 से शुरू माना जा रहा है। इससे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को भविष्य में एरियर और सैलरी बढ़ोतरी की उम्मीद है।
