स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बी.एन.वाई.एस. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में बी.एन.वाई.एस. प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 02-12-2024 को स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी में बी.एन.वाई.एस. द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जिसमें विभाग के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर व नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ. नमित वशिष्ठ ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की गई।

कार्यक्रम को स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी के छात्रों ने नृत्य, गीत व रैंप वॉक से यादगार बनाया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी अनेक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में आराधना को मिस फ्रेशर और यासीन को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। बेस्ट एंकरिंग के लिए मसूदा को चुना गया। कशिश मिस चार्मिंग और उत्कल मिस्टर हैंडसम चुने गए।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों व सभी छात्र-छात्राओं को अनेक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर द्वारा मिस फ्रेशर एवं मिस्टर फ्रेशर को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में योग शिक्षक प्रदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर का आभार व्यक्त एवं धन्यवाद प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।


विडियों समाचार