शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज विभाग के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 03-11-2023, दिन शुक्रवार को स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज विभाग ने अपने प्रमुख “ग्रीन बिगिनिंग” थीम के साथ फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस फ्रेशर पार्टी में द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किये। इस फ्रेशर पार्टी में विभाग ने पर्यावरण संकेतन में अपनी पूरी सजावट को पेश किया, जिससे पर्यावरण को एक विशेष महत्व दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर व अन्य शिक्षकगण ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात बीएससी एग्रीकल्चर की छात्राओं प्राची सैनी, ऋतु सैनी द्वारा कुलगीत गाया गया तथा छात्र यश त्यागी ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में ‘एग्रीकल्चर एंड एनवायरनमेंटल साइंसेज’ विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. शिवानी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर का स्वागत कर की, कार्यक्रम का संचालन आदित्य राठी और उनके समूह के छात्रों ने किया तथा कार्यक्रम में मंच संचालन रिया सैनी और अमन द्वारा किया गया।
फ्रेशर पार्टी में छात्र विवेक सिंह परमार और महक सैनी, ने अपने मनमोहक नृत्य ने सभी को रोमांचित किया, इसके साथ ही आदित्य राठी, प्रिंसी, महक, आकाश व अक्षित के समूह ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र क्रिश और सैफी ने शायरी से कार्यक्रम को यादगार बनाया। रिंकु सैनी, अभिषेक, सागर और उनके समूह के छात्रों ने संस्कृत, कन्नड़, उडिया जैसे गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मनमुग्ध किया। इस प्रेशर पार्टी में निर्णायक मंडल में शोएब हुसैन, सरिता शर्मा, रितु शर्मा द्वारा ‘मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर का चुनाव किया गया, जिनमे बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम वर्ष से ‘मिस्टर फ्रेशर’ विवेक सिंह परमार और ‘मिस फ्रेशर’ महक सैनी विजेता रही। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने अपने शुभकामना संदेश में कार्यक्रम के आयोजकों व छात्रों को अपनी शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम में संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर द्वारा मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर को पुरस्कृत किया गया।
डॉ. मोहम्मद वसीम ने कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर का आभार व्यक्त एवं धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता, डॉ. सोमप्रभ दुबे, डॉ. विकास पंवार, अमित तोमर, दीपक कुमार, आदेश, इंजमामुल हक, विवेक शुक्ला, शुभम कुमार, आदेश कुमार आदि उपस्थित रहे।