सेवा भारती द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

सेवा भारती द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
  • निशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीज को देखते चिकित्सक

देवबंद: सेवा भारती द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में शशीनगर, गांधी कालोनी में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

चिकित्सा शिविर में नगर के प्रमुख चिकित्सक डाक्टर अनुज गोयल द्वारा लगभग 80 मरीजों के शुगर, बी0 पी0, थायरेड, हार्ट, बल्ड, बरसाती वायरल आदि की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाई वितरीत कर रोगों से बचाव की जानकारी दी गई।

चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से जिला कार्यवाहक मनीष कुमार सह जिला कारवाह आशुतोष, नगर संचालक योगेंदर, सह नगर संचालक देवीदयाल गर्ग, नगर सेवा प्रमुख जितेंद्र, नगर कारवाह अभिनव सह खण्ड कारवाह तेल्लूराम, नगर विद्यार्थी परिषद अर्नव, नगर व्यवस्था प्रमुख अंशुल उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर में बिजेंद्र गुप्ता, वर्मा पेथोलोजी के डाक्टर विनोद वर्मा का विशेष योगदान रहा।