शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

गंगोह [24CN] : दिनांक 04.09.2023 को शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर द्वारा गांव गुरुनानक पूरा में श्री जितेंद्र जागलान के निवास स्थान पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे कुल 182 रोगियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जिसमें बवासीर, फिशर, अर्श, नासूर इत्यादि रोगों के विशेषज्ञ डॉ. कृष्णानंद, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. आयशा गोयल ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 45 रोगियों का शुगर चेक कर निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर की सारी गतिविधि चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलतार सिंह ने संभाली। चिकित्सालय की ओर से डॉ. ललित शर्मा, डॉ. नितिन कुमार, डॉ. श्रीदर्शना व पैरामेडिकल स्टाफ सतीश कुमार (स्टोर रूम इंचार्ज) काजल, गोपी कुमार, अजय कुमार, मुबारिक व जयविन्द्र ने भी इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपनी सेवाएं दी।

इस कैंप के आयोजन पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) शैलेन्द्र भारद्वाज ने सभी सहयोगियों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।


विडियों समाचार