शिविर में की रोगियों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच

- सहारनपुर में जागरूक संस्था के कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित करते आयोजक।
सहारनपुर [24CN] । जागरूक सहायता संस्था के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों द्वारा 48 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क परामर्श दिया गया। जिला पंचायत भवन में जागरूक सहायता संस्था द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में देहरादून मैक्स अस्पताल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. मनीषा पटनायक व डा. रूनू शर्मा ने 48 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया तथा बीपी व शुगर की भी नि:शुल्क जांच की।
संस्था के संस्थापक गौरव सुखीजा ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से मानव समाज के हित में काम कर रही है तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित कर रही है जिससे अन्य महिलाएं भी उनसे प्रेरणा लेकर समाज हित के कार्यों में आगे आ सकें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, स्टेशन अधीक्षक शिवपाल, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिनमें वरिष्ठ समाजसेवी सुबोध मलिक, पलक अरोड़ा, रागिनी छाबड़ा, सिम्पल मकानी, डा. मनीष पटनायक, डा. रूनू शर्मा व आरती राजभ् ठकराल शामिल रही। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेम सुखीजा, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चावला, महिला विंग की अध्यक्ष पूनम बाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिया बजाज, उपाध्यक्ष मिंटी छाबड़ा, महानगर अध्यक्ष चारू अरोड़ा, दीपक अरोड़ा, मोंटू कालड़ा, वैभव अरोड़ा, पारूल, मनोज, सिमरन अरोड़ा, रूपम सचदेवा, पूजा रावल, शिखा चावला, शुभम गर्ग आदि मौजूद रहे।