नागरिक सुरक्षा द्वारा घंटाघर पर लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ शिविर

नागरिक सुरक्षा द्वारा घंटाघर पर लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ शिविर
  • सहारनपुर में नागरिक सुरक्षा कोर के शिविर का उद्घाटन करते अतिथिगण।

सहारनपुर [24CN]। नागरिक सुरक्षा सहारनपुर द्वारा लगाए गए शिव भक्तों के लिए स्वास्थ सहायता शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार, उप नियंत्रक कश्मीर सिंह, चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन, सहायक उपनियंत्रक दिनेश कुमार, ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष कावड़ यात्रा के दौरान नागरिक सुरक्षा के वार्डन निस्वार्थ व निष्काम सेवा भाव से शहर से गुजरने वाले कावड़ भक्तो के स्वास्थ सहायता व यातायात व्यवस्था पुलिस प्रशासन के साथ दिन रात अपनी ड्यूटी को निभाते है। इस वर्ष भी शहर के प्रत्येक चौराहे व मुख्य मार्ग पर 300 से अधिक वार्डन मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा है और तन मन धन से समर्पित होकर निष्काम सेवा कर पुण्य प्राप्त कर रहे है । जिसमे सभी धर्मों के वार्डन सेवा भाव से कावड़ भक्तो की सेवा में लगे है।

एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने वार्डनों की तारीफ करते हुए बताया कि वार्डन पूरे शहर में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे है। उन्होंने कहा कि वार्डन बिना वर्दी के सिपाही है जो कि बिना किसी लालच के पुलिस प्रशासन को अपना सहयोग देते है। उन्होंने चीफ वार्डन राजेशकुमार जैन की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे नागरिक सुरक्षा के वार्डनों को साथ लेकर चलने व सबको सम्मान देने से ही आज नागरिक सुरक्षा एक मजबूत संगठन के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए है उपनियंत्रक कश्मीर सिंह ने भी शिविर के उद्घाटन में आये एस पी सिटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सहारनपुर के वार्डन अपनी हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए श्रावण माह में कावड़ यात्रा के दौरान अपना पूरा सहयोग दे रहे है। सहायक उप नियंत्रक व डिप्टी चीफ मो. आलम ने भी नागरिक सुरक्षा संगठन व वार्डनों द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।

स्वास्थ शिविर में ड्यूटी दे रहे डा. एमपी चावला, डा. जगजीवन सिंह राठौर, डा. गिरीश चंद पांडे, डा. पवन सिंघल, डा. राजबीर वर्मा, डा. रमेश दुधेरा, ने बताया कि कावड़ शिविर में किस प्रकार की दवाइयां है और रोजाना कोन सी दवाई की सबसे ज्यादा माग रहती है। शिविर में मुख्य रूप से राकेश जैन, वसीम अख्तर, दीपक गुप्ता, अशोक सैनी, सरफराज खान, अरुण सूरी, सहीराम, अमित जैन, धीरज, सुहैल अख्तर, काजमी, राजेन्द्र, आदिल खान, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मौहम्मद यूनुस ने किया।

Jamia Tibbia