शिविर में की रोगियों की नि:शुल्क जांच

शिविर में की रोगियों की नि:शुल्क जांच
  • सहारनपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

सहारनपुर। मेडिग्राम हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में बवासिर, भगंदर व फिसर के रोगियों की जांच कर उन्हें समुचित परामर्श दिया गया। स्थानीय दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम अस्पताल में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में लैप्रोस्कोपिक एवं लेजर सर्जन डा. रवि जैन ने 68 मरीजों की जांच कर उन्हें लेजर सर्जरी द्वारा बवासीर, भगंदर व फिसर की सर्जरी के लाभ व सुविधाओं के बारे में बताया।

डा. रवि जैन ने बताया कि यह सर्जरी एक दिन में पूरी हो जाती है तथा यह सर्जरी दर्दरहित है। इसमें कोई चीरा एवं पट्टी आदि की कोई जरूरत नहीं होती। मरीज अगले दिन से ही अपनी दिनचर्या के काम कर सकता है। डा. जैन ने बताया कि लेजर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि लेजर से सर्जरी के बाद बवासिर, भगंदर एवं फिसर के दोबारा होने की संभावना अन्य सर्जरी के मुकाबले न्यूनतम है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे