ऑनलाइन मेडिकल कैम्प द्वारा दिया नि:शुल्क परामर्श

ऑनलाइन मेडिकल कैम्प द्वारा दिया नि:शुल्क परामर्श
  • सहारनपुर में कारवां-ए-गंगेाह संस्था द्वारा आयोजित ऑनलाइन मेडिकल शिविर का दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। कारवां-ए-गंगोह सामाजिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन मेडिकल कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सरकार द्वारा लागू किए गए कोरोना कफ्र्यू के दौरान आम आदमी की रोजी-रोटी पर संकट गहराता जा रहा है जिस कारण अनेक सामाजिक संस्थाएं एक ओर गरीबों को भोजन व राशन किट मुहैया करा रही हैं। वहीं अनेक संस्थाएं जिला प्रशासन को सफाई व सेनेटाइज अभियान में सहयोग दे रही हैं। इसी कड़ी में सामाजिक संस्था कारवां-ए-गंगोह द्वारा भी शिविर लगाकर लोगों की सेवा की जा रही है। संस्था द्वारा गरीबों को जहां भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा है, वहीं रमजान माह के दौरान गरीब लोगों को राशन भी मुहैया कराया गया। इसी कड़ी में संस्था द्वारा ऑन लाइन मेडिकल कैम्प की शुरूआत कर गरीब व बेसहारा लोगों को चिकित्सीय परामर्श भी उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया गया है।

संस्था के संस्थापक सैयद फरमान हुसैन का कहना है कि जब भी इस तरह के कार्य करने का मौका मिलेगा, हमारी संस्था बढ़-चढक़र उस कार्य को अंजाम देगी। उन्होंने बताया कि संस्था की टीम में शामिल मतलूब अंसारी, जुनैद उस्मानी, रईस अंसारी, जावेद उस्मानी, आसिफ अंसारी, सैयद नोमान, हम्माद कुद्दुसी, इरफान कस्सार, हाफिज शाकिब फारूखी, हाफिज अनस इन कार्यों को अंजाम दे रहे हैं।