शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा गांव ताताहेड़ी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा गांव ताताहेड़ी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुंवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा गांव ताताहेड़ी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क ओपीडी का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आयोजित किया गया। शिविर में 180 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। रोगियों का निःशुल्क परामर्श, स्वास्थ्य संरक्षण ओपीडी, परीक्षण, औषधि वितरण और प्रकृति परीक्षण के माध्यम से उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया गया। कुल 35 रोगियों की शुगर व नेत्र परीक्षण किया गया। इस पहल से ग्रामीण जनता को अत्यधिक लाभ मिला और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।

शिविर में डॉ. नितिन कुमार, डॉ. आकाश आर्य और डॉ. सृष्टि सैनी ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की। मेडिकल स्टाफ रुचि, काजल एवं शैंकी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इंटर्न छात्र अकमल, आसिफ, परवीन तथा कॉलेज के छात्र विक्रांत, विमल और अनिल ने भी सेवाएँ देकर शिविर को सफल बनाया।

इस कैंप के आयोजन पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, केयर टेकर सूफी जहिर अख्तर, जमशेद प्रधान जी ने चिकित्सा शिविर के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और आयोजन की सराहना की। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) विकास कुमार शर्मा एवं हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ कुलतार सिंह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *