शिकायतों के निस्तारण में फर्जी आंकड़ेबाजी न की जाए – जिलाधिकारी
- रामपुर मनिहारान सम्पूर्ण समाधान दिवस में 24 शिकायतें प्राप्त एक का मौके पर ही निस्तारण
सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि वरासत का कोई भी प्रकरण लेखपाल स्तर पर लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में फर्जी आंकड़ेबाजी न की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत के निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता से फीडबैक जरूर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को को मिलें इसके लिए आमजन में जागरूकता लाने का कार्य करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 24 शिकायते प्राप्त हुई। जिनमें राजस्व, विद्युत, राशन कार्ड, अवैध कब्जे, चकरौड तथा पेंशन आदि की सर्वाधिक शिकायत प्राप्त हुई।
श्री अखिलेश सिंह आज यहां रामपुर मनिहारान तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओ को सुना। उन्हाने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओ के त्वरित निस्तारण किये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं के समाधान को लेकर किसी प्र्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने प्राप्त शिकायतों में से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया।
प्राप्त शिकायतों में 15 राजस्व विभाग से सम्बधिंत, एक पुलिस, दो वन विभाग, तीन नगर पंचायत, एक विद्युत और एक चकबंदी विभाग से सम्बधिंत थी। इस अवार पर ग्राम मित्तरगढ मजरा नानौता देहात परगना के श्री पूरन सिंह ने मकान के सामने पानी की निकासी के लिए कोई नाली नही है, जिस कारण पानी भरा रहता है जिससे बीमारी फलने का भी डर है साथ पास में प्राइमरी स्कूल है जहां पर बच्चो को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। जिलाधिकारी द्वारा बी0डी0ओ0 नानौता को निर्देशित किया।
श्री इख्लाक निवासी ग्राम बाबूपुरा थाना नानौता ने गन्दा पानी खेत में आने तथा तालाब की भूमि की पैमाईश कराकर रकबा पूरा कराते हुए अवैध कब्जाधरियों के विरुद्व शिकायत की। जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को निस्तारण कराने के निर्देश दिये। श्री सत्यपाल निवासी ग्राम खानपुर थाना व ब्लाॅक रामपुर मनिहारान ने संत निरंकारी सत्संग भवन के सामने ग्र्राम तेलीपुरा के समीप सरकारी हैण्डपम्प को ठीक कराये की शिकायत की। जिसके निस्तारण हेतु ई0ओ0 रामपुर मनिहारान को निर्देशित किया। श्री हर्षवर्धन निवासी ग्र्राम कुआंखेडा, ब्लाॅक व थाना नानौता ने बन्दरो की उत्पाद कोे रोके जाने की शिकायत की। जिसके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने डी0एफ0ओ0/ ई0ओ0 को निर्देशित किया।
इस अवसर पर एस0एस0पी0 डा0 एस चेनप्पा, एस0डी0एम0 एस0एन0 शर्मा, सी0एम0ओ0 बी0एस0सोढी, तहसीलदार नितिन राजपूूत तथा संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
