शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स पर चार सप्ताह के वैल्यू एडिड सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स पर चार सप्ताह के वैल्यू एडिड सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 19-06-2023 को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग द्वारा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स पर चार सप्ताह का वैल्यू एडिड सर्टिफिकेट कोर्स (VACC) की शुरुआत की गई। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों, टैक्स प्रोफेशनल, एवं अकाउंटेंटस को जीएसटी (GST) की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। इस पूरे कोर्स को स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप विभाग के हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे, चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप कुमार तिवारी एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रमोद तिवारी संबोधित करेंगे। इस कोर्स का समापन 15 जुलाई को किया जाएगा। इस कोर्स में कक्षा की अवधि प्रतिदिन डेढ़ घंटा रहेगी।

इस कोर्स की शुरुआत पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कोर्स के आयोजकों को बधाई व कोर्स की सफलता के लिए अनेक शुभकामनाएं दी, उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की वैल्यू एडिड कोर्स के द्वारा संस्था, फैकल्टी मेंबर एवं छात्रों व सभी हितधारकों के लिए लाभकारी होंगे, जो भावी समय में अनेक प्रकार से लाभकारी होंगे और उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस तरह के वैल्यू एडिड कोर्स और भी आयोजित किए जाएंगे, यह विद्यार्थी एवं फैकल्टी मेंबर के समग्र विकास में सहायक होंगे।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों व आयोजकों को शुभकामनाएं दी और बताया कि इस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स पर चार सप्ताह के वैल्यू एडिड सर्टिफिकेट कोर्स (VACC) के लिए जितनी सीटें आरक्षित की गई थी, वो समय अवधि से पहले ही पूर्ण हो गई थी।

इस कोर्स के आरंभ होने पर विभाग के अन्य शिक्षकगण डॉ. अभिमन्यु उपाध्याय, स्वाति राजौरा, आदेश कुमार, राहुल कुमार, पारुल त्यागी एवं अदिति गर्ग आदि में ख़ुशी का माहौल है।


विडियों समाचार