पुलिस के हत्थे चढ़े चार वारंटी आरोपी

- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।
सहारनपुर। सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने चार वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद पुलिस द्वारा एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कपिल देव व उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक सुंदर सिंह व उपनिरीक्षक बलराम सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचनार पर चार वारंटी आरोपियों आशीष कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी कपिल विहार थाना सदर बाजार, विजय पुत्र जलंधर व सतीश उर्फ पप्पू पुत्र ओमप्रकाश उर्फ मंगता निवासीगण हसनपुर थाना सदरर बाजार व पीयूष अग्रवाल पुत्र प्रमोद अग्रवाल निवासी वाटर टैंक के सामने हकीकत नगर को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दबोचे गए आरोपी न्यायालय से अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे थे।