पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर वाहन चोर, चोरी की बाइकें बरामद

- सहारनपुर में तीतरों पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी व बरामद बाइक।
सहारनपुर। थाना तीतरों पुलिस द्वारा चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बाइक व नाजायज असलाह बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरों पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के निर्देशन व उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव व लोकेश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सालियर चौराहा के पास से चार शातिर वाहन चोरों सचिन पुत्र नेत्रपाल निवासी रादौर थाना तीतरों, सन्नी कुमार पुत्र ईसम सिंह निवासी डुबर किशनपुर थाना तीतरों, शहजाद पुत्र नासिर निवासी झाड़वन थाना तीतरों एवं प्रिंस पुत्र विनोद निवासी मौहल्ला अफगानान कला थाना तीतरों को दबोचकर उनके कब्जे से दो बाइक, एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस, दो छूरी व एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा-4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।