कक्षा में बैग छोड़कर गायब हुए इंटर कॉलेज के चार छात्र, तीन दिन बाद भी नहीं लौटे घर, मचा हड़कंप
मेरठ से सटे परीक्षितगढ़ में एक इंटर कॉलेज से कक्षा दस के चार छात्र तीन दिन पहले कक्षा में अपने बैग छोड़कर कॉलेज से गायब हो गए। छात्रों के घर न पहुंचने पर अभिभावकों ने छात्रों की काफी तलाश की लेकिन वे नहीं मिले। बुधवार को परिजनों ने थाने पहुंचकर बच्चों के लापता होने के संबंध में तहरीर दी है। पुलिस छात्रों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार परीक्षितगढ़ के इंटर कॉलेज में कक्षा दस के चार छात्र लंच के समय खेलने के लिए निकले थे जिसके बाद वापस कक्षा में नहीं लौटे। शिक्षकों ने खोजबीन की लेकिन छात्रों का कुछ पता नहीं चल सका। बताया गया कि शिक्षकों ने परिजनों को सूचित किया। छात्रों के परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चों को काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
पुलिस के अनुसार बताया गया कि गायब हुए छात्रों में तुषार चंदेल पुत्र सुबोध, अक्षय चंदेल पुत्र देवेंद्र प्रताप, मोंटू शर्मा पुत्र लोकेश कुमार निवासी ग्राम सोना, थाना परिक्षित गढ़ हैं।
इनके अलावा थाना नरसेना के ग्राम किरावली निवासी अंकुर पुत्र मदन भी गायब है। यह अपनी बली गांव में अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। परिजन बच्चों को आसपास के गांवों में ढूंढ रहे हैं। वहीं परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।