यूपी: महिला समेत चार तस्कर दबोचे, 20 लाख की स्मैक बरामद, गांवों में करते थे सप्लाई
सहारनपुर में क्राइम ब्रांच और गंगोह थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से स्मैक सहित अन्य तरह के नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें महिला आरोपी भी शामिल है। इनके कब्जे से करीब 20 लाख रुपये की कीमत की स्मैक बरामद की गई है। इन तस्करों ने खुलासा किया कि बरेली से लाकर जिले के गांवों में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।
पुलिस टीम ने आरोपियों को गंगोह से नकुड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर बाढ़ी माजरा के पास गिरफ्तार किया। इन आरोपियों में इस्लाम निवासी मोहनपुर उर्फ मैनपुरा थाना गंगोह, सुभान निवासी पढेरा थाना फतेहगंज पूर्वी तहसील फरीदपुर जिला बरेली, शाहिस्ता गांव बाढ़ी माजरा थाना गंगोह और मारूफ निवासी गांव बराला थाना कैराना शामली हाल निवासी गुज्जरवाड़ा गंगोह शामिल हैं। इनके कब्जे से 230 ग्राम स्मैक, तस्करी में प्रयुक्त होने वाली एक कार और इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया गया।
कई बार स्मैक ला चुका था बरेली निवासी तस्कर
बरेली निवासी सुभान ने पूछताछ में बताया कि जिले के गांवों में वह पहले भी स्मैक ला चुका है। इस बार भी वह मैनपुरा, बाढ़ी माजरा सहित गंगोह क्षेत्र के अन्य गांवों में स्मैक की सप्लाई के लिए पहुंचा था। उसने बताया कि वह यहां पर बिलाल, सद्दाम, जावेद, अमजद, जुलफाम, गफ्फार, जब्बार सहित अन्य लोगों को स्मैक सप्लाई करने वाला था।