चार व्यक्तियों ने युवती को अगवा कर किया सामुहिक बलात्कार
- पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
देवबंद [24CN]: चार लोगों पर एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का अपहरण कर ले जाने और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में वाद दायर किया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
देवबंद के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में न्यायालय के आदेश पर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि लगभग 2 माह पहले उसकी पुत्री का सीतापुर निवासी अब्दुल मोईन, और इस्लामुद्दीन लखीमपुर खीरी निवासी जलालुद्दीन वह गांव बन्हेडा निवासी औरगंजेब अपहरण कर ले गए थे।