निकाय चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के चौथे दिन अध्यक्ष पद के चार नामांकन पत्र खरीदे गये।

नकुड [इंद्रेश]। नगर निकाय चुनाव के चौथे दिन अध्यक्ष पद के चार नामांकन खरीदे गये। जबकि सदस्य पद के लिये 51 व्यक्तियो ने नामांकन पत्र खरीदे।

चौथे दिन नकुड नगरपालिका परिषद के लिये दो नामांकन पत्र खरीदे गये। जबकि अंबेहेटा व गंगोह के लिये एक एक नामांकन पत्र खरीदे गये। जबकि सदस्य पद के लिये नकुड मे 15 , गंगोह में 26 सरसावा मे 5, अंबेहेटा में 3 व तीतरो में दो नामांकन पत्र खरीदे गये। अंबेहेटा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये सपन रोहिला ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नकुड नगर पालिका परिषद के सदस्य पद के लिये भी एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया।