मेरठ: मस्जिद से बरात के एलान से इनकार करने पर दो पक्षों में पथराव, फायरिंग में चार घायल  

मेरठ: मस्जिद से बरात के एलान से इनकार करने पर दो पक्षों में पथराव, फायरिंग में चार घायल  

मेरठ के किठौर थानाक्षेत्र स्थित एक मस्जिद से बरात के एलान से इनकार करने पर किठौर में दो पक्षों में सोमवार को कहासुनी के बाद जमकर पथराव और फायरिंग हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए। मैन रोड पर दिन-दहाड़े हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

कस्बा निवासी इकबाल के बेटे की शादी थी। बरात के बुलावे का एलान कराने के लिए इकबाल पक्ष का एक व्यक्ति मवाना रोड स्थित मस्जिद के मुतवल्ली बाबू के पास गया। बाबू ने यह कहते हुए एलान करने इनकार कर दिया कि मस्जिद के जिम्मेदारों ने मना कर रखा है।

इस पर कहासुनी के बाद इकबाल और बाबू की ओर से सदाकत पक्ष में जमकर लाठी डंडे-चले, पथराव व फायरिंग हुई। जिसमें इकबाल पक्ष के नौशाद व मुबारिक और सदाकत पक्ष के जराफत व पप्पू गंभीर घायल हो गए। पुलिस को देख फायरिंग कर रहे लोग फरार हो गए।

पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया। थाना का कहना है कि पथराव और फायरिंग हुई है। चार लोग घायल हुए हैं।  दारोगा शिवध्यान सिंह की ओर से चारों घायलों समेत दर्जनभर लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे