मस्जिद के सामने डीजे बजाने पर मारपीट, चार घायल

- गड़ी इस्सरपुर गांव में हुआ मामला, डीजे की आवाज धीमी करने पर भिड़े
देवबंद। गढ़ी इस्सरपुर गांव में नमाज के दौरान बरात में डीजे को धीमी आवाज में बजाने को लेकर अनूसूचित जाति और मुस्लिम समाज के युवकों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।
साधारणपुर गांव रविवार को गढ़ी इस्सरपुर गांव निवासी नाथी की लड़की की बरात आई थी। बराती डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इस दौरान जब बरात एक मस्जिद के सामने पहुंचे तो मुस्लिम समाज के कुछ युवकों ने नमाज का समय होने का हवाला देकर डीजे की आवाज कम करने को कहा।
आरोप है कि उस समय तो उन्होंने आवाज को धीमा कर दिया। लेकिन कुछ मिनट बाद फिर से आवाज तेज कर दी। इसको लेकर दोनों पक्षों के युवकों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसमें पंकज उर्फ पिंकू और वंश जबकि दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हो गए। अलग-अलग वर्ग का मामला होने के चलते सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करते हुए घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।