पुलिस के हत्थे चढ़े चार नशा तस्कर

- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचे गए नशा तस्कर।
रामपुर मनिहारान [24CN] । कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने चार नशा तस्करों को दबोचकर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस व स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों का वांछित धाराओं में चालान काटकर जेल भेज दिया। रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामपुर मनिहारान कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में चार नशा तस्करों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मुर्सलीन पुत्र आसिफ निवासी इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारान, अरशद पुत्र मशरूफ निवासी नाईनगली माजरी, साजिद व आबिद पुत्रगण इदरीश निवासी मौहल्ला महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुर्सलीन, अरशद व साजिद के कब्जे से 750 ग्राम अवैध चरस व आबिद के कब्जे से साढ़े आठ ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रिक कांटा बरामद कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/20 व 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।