स्कूल बच्चो को ले जा रही वैन पलटी , चार बच्चे घायल

नकुड 10 जुलाई इंद्रेश। क्षेत्र के बाकरमाजरा गांव के पास एक स्कूल वैन सडक के नीचे खेतो मे पलट गयी। जिससे वेन मे सवार चार मासूम बच्चे चोटिल हो गये। घायल बच्चो को उपचार के लिये चिकित्सालय में ले जाया गया।
घटना सुबह करीब 8 बजे की है। अंबेहेटा स्थित एक स्कूल की वैन बच्चो को लेने के लिये गांव मे गयी थी। मच्छरहेडी व एक अन्य गांव से बच्चो को लेकर बाकरमाजरा की ओर से निकाली। गांव के पास ही यह वेन बेकाबू होकर सडक के किनारे पडी गोबर कुडी पर पलटती हुई ईख के खेत मे जा गिरी। जिससे वैन मे सवार मे चीख पुकार मच गयी। तभी सडक पर आ रहे राहगिरो व ग्रामीण एकत्रित हो गये । उन्होने मिलकर वैन से बच्चो को रेस्क्यु किया।
बताया जाता है कि वैन मे चार बच्चे सवार थे । जिन्हे हादसे मे चोट लगी। इसकी सूचना तुरंत बच्चो के परिजनो को दी गयी । साथ ही फंदपुरी पुलिस चौकी को भी हादसे की सूचना दी गयी। वैन को खाताखेडी निवासी इस्लाम चला रहा था। ग्रामीणो को कहना है कि वैन की स्पीड तेज थी। वह हमेशा तेज स्पीड से वैन को चलाता है। उसे ग्रामीणो ने कई बार वैन को तेज न चलाने के लिये कहा भी था। पंरतु उसपर कोई असर नहीं हुआ। जिसका अंजाम सबके सामने है।
घटना की सूचना मिलने पर अंबेहेटा चौकी से पुलिस घटनस्थल पर पहुंची । पुलिस चालक इस्लाम को अपने साथ चौकी ले गयी। ग्रामीणो का आरोप है कि दुर्घटनग्रस्त वैन खस्ता हाल है। पंरतु स्कूल के प्रबंधन ने बच्चो की सुरक्षा को ताक पर रखकर वैन को बच्चो को ढोने मे लगा रखा था। पुलिस या सडक परिवहन विभाग के अधिकारी भी स्कूल वैन की ढंग से चैकिंग नंही करते है। जिससे वैन चालको व स्कूल प्रबंधन मनमानी खटारा बसो व वैन को बच्चो को ढोने मे लगाते है।