चार प्रत्याशियों ने किए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल

चार प्रत्याशियों ने किए अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल
  • नामांकन करने वालों में सपा-कांग्रेस गठबंधन के इमरान मसूद, बसपा के माजिद अली एवं दो निर्दलीय शमनम कुरैशी व मा. राशिद अली रहे शामिल

सहारनपुर। सामान्य लोकसभा निर्वाचन-2024 की चल रही नामांकन प्रक्रिया के आज सातवें दिन सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद, बसपा प्रत्याशी माजिद अली ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मा. राशिद व शबनम कुरैशी ने भी अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

कलक्ट्रेट परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में चल रही नामांकन प्रक्रिया को निर्विघ्न व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मुख्य द्वार से नामांकन स्थल तक तीन स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में प्रवेश करने वाले सभी द्वारों पर भी बैरिकेटिंग की गई है। उम्मीदवारों के साथ अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए बैरियर भी लगाए गए हैं। आज नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक समेत आला अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमाल संभाली हुई थी। आज सबसे पहले कांग्रेस-सपा गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे।

उनके साथ जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली, महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, सपा एमएलसी शाहनवाज खान, सपा जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद, अशोक जैन व अन्य लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अलावा बसपा उम्मीदवार माजिद अली भी नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे जिनके साथ बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को-आर्डिनेटर नरेश गौतम, मेहरबान मुखिया नामांकन कराने पहुंचे।

नामांकन के दौरान चौ. अजब सिंह, अनिल धारिया, प्रताप सिंह, एस. आलम सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मा. राशिद अली व शबनम कुरैशी ने भी अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया के दौरान न्यायालय में केवल आवश्यक कार्य हेतु ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा था।

देश का लोकतंत्र खतरे में: इमरान
सहारनपुर। कांग्रेस-सपा गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद ने कहा कि देश का लोकतंत्र खतरे में है और संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे बचाने के लिए यह चुनाव लड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने आज नामांकन करने के बाद जिला मुख्यालय परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में हैं। संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है और मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है। देश का युवा बेरोजगार है तथा देश में महंगाई की मार है, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इस कारण आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक की ध्वजवाहक इंडिया है और दूसरे की ध्वजवाह एनडीए है। उन्होंने कहा कि इंडिया गंठबंधन युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों समेत प्रत्येक व्यक्ति की समस्या के निराकरण का पक्षधर है। जबकि एनडीए एक विपरीत दिशा में जा रहा है। उन्होंने बसपा व रालोद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ऐसे लोग हैं जो बीच का रास्ता बने हुए हैं। इधर या उधर यह उनकी सोच है। उन्होंने कहा कि बसपा ने चुनाव में ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो एनडीए को लाभ पहुंचा रहे हैं। लेकिन इस बार इडिया गठबंधन इन सबका करारा जवाब बनेगा।

सर्वसमाज को साथ लेकर चलती है बसपा: माजिद
सहारनपुर। सहारनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार माजिद अली ने कहा कि सर्वसमाज के बल पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ रही है और मजबूती के साथ चुनाव लड़कर एक बार फिर जीत का परचम लहराने का काम किया जाएगा। आज नामांकन करने के उपरांता पत्रकारों को बसपा की नीतियों और विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा कि पार्टी सर्वसमाज को साथ लेकर चलती है जिसके बल पर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग हवा-हवाई होते हैं, उनका कोई भी सरोकार नहीं है। उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका कोई भी वोट आधार नहीं है। किस आधार पर वह अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा तथा बसपा के बीच सीधा मुकाबला है जिस कारण बसपा को एक बार फिर सर्वसमाज का भारी जनसमर्थन मिल रहा है जिनके बल पर वह अपनी जीत सुनिश्चित करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्वसमाज को एक कर भाईचारा मजबूत करना चाहती है और प्रत्येक वर्ग को इंसाफ मिले। इसके लिए हर वर्ग की लड़ाई भी लड़ती है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने जब-जब सत्ता संभाली है, तब-तब विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। जनपद को मंडल का दर्जा, मेडिकल कालेज, स्पोर्ट्स कालेज, नगर निगम, नगर पालिका सहित अन्य अनेक सुविधाएं देने का काम किया है और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर जनता के मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा।

लोस चुनाव की रणभेरी बजते ही वीआईपी नेताओं का आगमन शुरू
सहारनपुर। लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही वीआईपी राष्ट्रीय नेताओं का जनपद में आगमन शुरू हो गया है जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती की जनसभाओं व कार्यक्रमों की घोषणा भी हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया अंतिम दौर में चल रही है जो बुधवार को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच व चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव प्रचार का अभियान भी शुरू हो चुका है जिसके चलते 27 मार्च को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का दौरा तय हो चुका है जिसके चलते वह कई कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 28 मार्च को गांधी पार्क स्थित सेठ गंगाप्रसाद माहेश्वरी सभागार में प्रबुद्ध सम्मेलन को सम्बोधित करने पहुंचेंगे। आज बसपा नेताओं द्वारा बताया गया कि आगामी 14 अप्रैल को बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचेंगी। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पार्टी सूत्रों द्वारा यह जानकारी उपलब्ध कराई गई है।


विडियों समाचार