अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को भेजा जेल

अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में सरसावा पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्यारोपी।

सरसावा। थाना सरसावा पुलिस ने दो हत्यारोपियों समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 6 सितम्बर को वादी द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी कि आरोपियों द्वारा वादी के पिता नरेश को गांव नवादा से बुलाकर अपने साथ ले जाकर पंकज सैनी के मकान में बंधक बनाकर जान से मारने की नीयत से मारपीट की है। इस सम्बंध में थाना सरसावा में मुकदमा दर्ज किया गया था।

आज थाना सरसावा पुलिस ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार व उपनिरीक्षक विकास सिंघल के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पिलखनी तिराहे से दो वांछित आरोपियों पंकज कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी व संदीप उर्फ चुन्नू पुत्र योगेंद्र निवासी गांव नवादा थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा व अम्बेसडर कार संख्या यूपी-21एटी-7575 बरामद कर ली। जबकि उपनिरीक्षक विकास सिंघल के नेतृत्व में पुलिस ने गांव कुतुबपुर के राजकीय इंटर कालेज के पास से एक शातिर नशा तस्कर शावेज पुत्र शादा निवासी घाटमपुर थाना नकुड़ को दबोचकर उसके कब्जे से 20 ग्राम नाजायज स्मैक व बाइक संख्या यूपी-11सीके-9217 बरामद कर ली।

इसी थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक सुंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चैकिंग के दौरान रायपुर रोड सोसायटी के पास से एक नशा तस्कर भारत पुत्र चंद्रकिरण निवासी मौहल्ला हरिजनान कस्बा व थाना सरसावा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 280 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।