मेले में चोरी करते तीन महिलाओं समेत चार आरोपी गिरफ्तार

मेले में चोरी करते तीन महिलाओं समेत चार आरोपी गिरफ्तार
  • सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा दबोचा गया शारित चोर।

मिर्जापुर [24CN]। थाना मिर्जापुर पुलिस ने मां शाकम्भरी देवी मंदिर के मेले में चोरी करते हुए तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान व एक ट्वेरा गाड़ी बरामद कर जेल भेज दिए।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह व उपनिरीक्षक भरतवीर सिंह के नेतृत्व में माता शाकम्भरी देवी मंदिर मेले में चैकिंग के दौरान तीन महिलाओं कोमल पत्नी विष्णु, पूनम पत्नी सूरत, शीला पत्नी कैलाश निवासीगण इकरन थाना चिकसाना भरतपुर राजस्थान एवं अमित सोनी पुत्र किशनलाल निवासी मौहल्ला माली थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर को घटना में प्रयुक्त टवेरा गाड़ी संख्या आरजे05यूए-9848 व चोरी का सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।