नशा तस्कर समेत चार आरोपियों को भेजा जेल

- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा दबोचा गया नशा तस्कर।
बेहट। कोतवाली बेहट पुलिस ने एक नशा तस्कर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी योगेश शर्मा व उपनिरीक्षक सतीश रोसा के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बा बेहट के कादरपुर रोड से एक शातिर नशा तस्कर आशु पुत्र रईस निवासी मौहल्ला दाऊद सराय थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद कर ली।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके अलावा इसी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी योगेश शर्मा व उपनिरीक्षक भारत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने न्यायालय प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट सहारनपुर के वारंटी आरोपी मोहसिन पुत्र महफूज निवासी गांव शेखपुरा थाना बेहट व न्यायालय न्यायाधीश सहारनपुर के वारंटी आरोपी मतलूब पुत्र कालूराम निवासी शेखपुरा थाना बेहट को पकड़ लिया।
इसके अलावा उपनिरीक्षक मेहर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी रविंद्र कुमार पुत्र धूमसिंह निवासी मुर्तजापुर थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।