सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार आरोपी किए गिरफ्तार

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए जुआरी।

गागलहेड़ी [24CN]। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से ताश पत्ते व नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेड़ी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सुबेसिंह यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भोलेशंकर गौतम व लोकेश कुमार के नेतृत्व में ग्राम तिवाया के बारातघर में जुआ खेलते हुए चार आरोपियों नदीम पुत्र इकराम, विकास पुत्र मेहर सिंह, गरीब दास पुत्र राजकुमार, हारून पुत्र अय्यूब निवासीगण ग्राम तिवाया थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ताश पत्ते व 1450 रूपए की नगदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा-63 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia