धूमधाम के साथ मनाया एचआर इंटर कालेज का शिलान्यास दिवस समारोह

- सहारनपुर में गंगोह में सांसद प्रदीप चौधरी को स्मृति चिन्ह देते कालेज प्रबंध समिति के पदाधिकारी व कालेज संस्थापक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते अतिथि।
गंगोह। हिंदू राष्ट्रीय इंटर कालेज का 100वां शिलान्यास दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ कालेज के कक्षा 6 से 12 तक के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
गंगोह के हिंदू राष्ट्रीय इंटर कालेज के 100वें शिलान्यास दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज प्रांगण में हवन-यज्ञ के साथ किया गया जिसमें प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मित्तल, मंत्री अशोक कुमार गुप्ता, प्रबंधक योगेश गर्ग, विशाल जैन, डा. राकेश गर्ग मुख्य यजमान रहे। जबकि यज्ञ संजय आर्य द्वारा सम्पन्न कराया गया। तत्पश्चात भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मित्तल, प्रबंधक योगेश गर्ग व उपाध्यक्ष तथा प्रधानाचार्य विजय कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इसी कड़ी में कालेज के संस्थापक लाला केदारनाथ रईस, पूर्व प्रधानाचार्य व प्रबंधक प्रेमचंद गोयल की पुष्प व माल्यार्पण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पण करके की गई। प्रबंधक समिति के प्रबंधक व मंत्री अशोक कुमार गुप्ता द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
इस दौरान लायंस क्लब के चेयरमैन रविशंकर गर्ग, पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार मित्तल, शोभित विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार महीपाल सिंह, गंगोह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, नीरज अग्रवाल, मनोज जैन, रमेश चंद गर्ग, श्रवण शर्मा, चौ.नक्षत्र पाल, संजय चौधरी, पंकज राजपूत, रजनी राजपूत, पल्लवी अरोड़ा, आदेश गर्ग, अनूप भटनागर व विद्यालय के सेवानिवृत्त ब्रह्मपाल गुप्ता, प्रीतम सिंह, सूफी जहीर अख्तर, कृष्ण पाल, अमरनाथ सैनी, रामपाल सिंह, महीपाल सिंह आदि अध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण मित्तल व मंच संचालन विनय कुमार द्वारा किया गया।