निर्माण में बरती गई अनियमितताओं को लेकर मंच कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
![निर्माण में बरती गई अनियमितताओं को लेकर मंच कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन](https://24city.news/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-5.jpg)
- तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते कल्याण मंच के कार्यकर्ता
देवबंद [24CN] : सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच द्वारा हाईव 59 के निर्माण में बरती गई अनियमितताओं को लेकर तहसील दिवस में चार सुत्रींय मांगो को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में हाईवे के दोनो और से अतिक्रमण हटाये जाने, हाईवे के बीच पांच फुट गहरे गडढे को ठीक कराये जाने और टूटी सडक बनवाये जाने, हाईवे के उपर व नीचे प्रकाश व्यवथा किये जाने, हाईवे के बीच में सोन्द्रय कार्य कराये जाने तथा फुलवारी लगवाये जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में चैधरी ओमपाल सिंह, डा0 बी0पी0 सिंह, हाजी मो0 हनीफ, रामकला सैनी, विजय बजाज, रेखा, हारिस मलिक, वाजिद, राजपाल सिंह, गुलशन पुण्डीर आदि मौजूद रहे।