IND vs SL: फाइनल से पहले टीम इंडिया के पास तैयारी परखने का मौका, श्रीलंका के खिलाफ अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसमें अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी तो वहीं कुलदीप यादव की गेंदबाजी की चर्चा सबसे ज्यादा देखने को मिली है। टीम इंडिया फाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्की कर चुकी है उसे अभी सुपर-4 में एक मुकाबला खेलना बाकी है, जिसमें उसकी भिड़ंत श्रीलंका की टीम से दुबई के मैदान पर 26 सितंबर को होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कोशिश फाइनल मैच से पहले अपनी खामियों को दूर करने पर होगी, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में मध्यक्रम के बल्लेबाजों का उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना एक बड़ी टेंशन की बात जरूर है।
अभिषेक और गिल के अलावा बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
एशिया कप 2025 में अब तक टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर काफी दबाव बनाकर रखा हुआ है। वहीं इसके अलावा शुभमन गिल ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया का मध्यक्रम अभी तक इस टूर्नामेंट में उम्मीद के अनुसार खेल दिखाने में सक्षम नहीं हो पाया है, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में एक समय भारतीय टीम का स्कोर 200 रनों के पार जाते हुए दिख रहा था, लेकिन अभिषेक शर्मा के पवेलियन लौटने के साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले इस सुपर-4 मैच में टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है इसपर सभी की नजरें रहेंगी।
अभी तक टीम इंडिया का दिखा श्रीलंका के खिलाफ एकतरफा प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह एकतरफा देखने को मिला है, जिसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं और उसमें से टीम इंडिया 21 मैचों को जीतने में कामयाब रही है। वहीं श्रीलंका को जहां 9 मैचों में जीत हासिल हुई है तो एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। टी20 एशिया कप में अभी तक भारत और श्रीलंका के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ने 1-1 मैच में जीत हासिल की है।