टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में निधन
- टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का रविवार को अचानक निधन हो गया है. उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.
नई दिल्ली: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का रविवार को अचानक निधन हो गया है. उद्योगपति साइरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वे अपनी कार से अहमदाबाद से मुंबई की ओर से आ रहे थे. रास्ते में पालघर में स्थित सूर्या नदी पर बने पुल पर उनकी कार टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. उनकी उम्र सिर्फ 54 साल थी. बताया जा रहा है कि कार में उनके साथ 4 लोग मौजूद थे. हादसे में साइरस मिस्त्री समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री अपनी मर्सिडीज में सवार थे और अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे. रास्ते में पालघर के चरोटी इलाके में स्थित सूर्या नदी पर बने पुल पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मर्सिडीज में साइरस मिस्त्री समेत 4 लोग सवार थे. हादसे में साइरस मिस्त्री समेत दो लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल अन्य दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
