सम्मेलन में पुरातन छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव

सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था एसएएम इंटर कालेज में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन में अतिथियों द्वारा सभी वर्तमान छात्रों को अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय देहरादून रोड स्थित एसएएम इंटर कालेज में आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन का शुभारम्भ नगर विधायक राजीव गुम्बर, जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह, सी. एस. माथुर व कालेज प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

तत्पश्चात छात्रा प्रीत द्वारा मां सरस्वती वंदना पर नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी गई। कालेज प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार गुप्ता ने नगर विधायक राजीव गुम्बर व प्रबंधक सी. एस. माथुर ने जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पुरातन छात्र व नगर विधायक राजीव गुम्बर ने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए अपने जीवन को संवारने के लिए शिक्षकों के योगदान की सराहना की तथा छात्रों से लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा हासिल करने का आह्वान किया।

सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक अतर सिंह ने शिक्षा को सर्वांगीण विकास की कुंजी बताया। डा. संजीव अग्रवाल ने अपने जीवन में कालेज के योगदान की सराहना की। कालेज प्रबंधक सी. एस. माथुर ने भविष्य में भी पुरातन छात्र सम्मेलन नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम को डा. संजीव मिगलानी, ज्योतिषाचार्य शिवांशु शर्मा, पत्रकार रियाज हासमी, पार्षद पुनीत चौहान, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, संजीव कुमार, किशोर न्यायलय के परीविक्षा अधिकारी शोभित हरित ने भी सम्बोधित करते हुए अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया।

कार्यक्रम का संचालन विजेश पुंडीर, रामवीर सिंह व बबीता ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान पुरातन छात्र वरूण प्रताप सिंह, पत्रकार अभिमन्यु वालिया, दीपक शर्मा, सुंदरलाल, संदीप भट्ट, राहुल राणा, प्रवेश धवन, तरूण सोनी, नवनीत मित्तल, डा. अनिल कुमार सिंह, गौरव, डा. सुधीर चौहान, आवेश शर्मा, अनिल दास, राजीव वर्मा, सुरेंद्र रावत, राजीव सैनी, अजय खटाना, गुलशन कुमार, सरवेश कुमार, नवीन कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार